haryana Current affairs in hindi 5th feb 2021
DATE – 05 Feb 2021 (Thursday)
एकीकृत वेब पोर्टल
चर्चा में क्यो?
- सरकार ने गोबरधन गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के लिए लॉन्च किया एकीकृत वेब पोर्टल लॉन्च किया हैं
- इसको कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया के द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया
गोबरधन के बारे में:
- इसका उद्देश्य गांव की स्वच्छता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना और मवेशियों और जैविक कचरे से धन और ऊर्जा उत्पन्न करना
- यह खेतों में गोबर और ठोस कचरे को उपयोगी खाद, बायोगैस और जैव-सीएनजी के प्रबंधन और परिवर्तित करने पर केंद्रित कार्यक्रम हैं
- यह किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि करते हुए गांव को साफ रखने में भी मदद करेगा.
- यह देश के लिए बेहद फायदेमंद होगा क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अधिक मवेशी आबादी (लगभग 300 मिलियन की संख्या) का घर है जो लगभग 3 मिलियन टन गोबर का उत्पादन करता है.
- यह किसानों को गोबर और अन्य कचरे को न केवल अपशिष्ट के रूप में बल्कि आय के स्रोत के रूप में विचार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
- यह ग्रामीण लोगों को गाँवों को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने, पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार और खेत की पैदावार बढ़ाने से कई लाभ प्रदान करेगा.
राष्ट्रीय रेल योजना (NRP)
चर्चा में क्यों ?
- हाल ही में, सरकार द्वारा रेलवे नेटवर्क का विस्तार करने हेतु एक दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य योजना का निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय रेल योजना (National Rail Plan– NRP) के लिए अंतिम मसौदा रिपोर्ट जारी की गयी है।
‘राष्ट्रीय रेल योजना’ के उद्देश्य:
- योजना का उद्देश्य वर्ष 2030 तक मांग से अधिक क्षमता तथा 2050 तक मांग में होने वाली वृद्धि संबंधी जरूरतों को पूरा करने हेतु क्षमता निर्माण करना
- कार्बन उत्सर्जन को कम करना
- राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के एक अंग के रूप में 2030 तक माल ढुलाई में रेलवे की औसत हिस्सेदारी वर्तमान के 27% से बढ़ाकर 45% करना।
- माल ढुलाई और यात्री क्षेत्रों में वास्तविक मांग का आकलन करने हेतु, पूरे देश में सर्वेक्षण टीमों द्वारा पूरे साल के दौरान सौ से अधिक प्रतिनिधि स्थानों पर सर्वेक्षण किया गया।
- माल ढुलाई और यात्री, दोनों क्षेत्रों में 2030 तक वार्षिक आधार पर और वर्ष 2050 तक दशकीय आधार पर यातायात में वृद्धि का पूर्वानुमान करना।
- 2030 तक माल ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी को 45% तक बढ़ाने के लिए परिचालन क्षमता और वाणिज्यिक नीति पहलों पर आधारित रणनीति तैयार करना।
- मालगाड़ियों की औसत गति को वर्तमान के 22 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा करके माल ढुलाई के समय में कमी लाना।
पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन
चर्चा में क्यों ?
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में यह घोषणा की है कि, गगनयान के एक भाग के रूप में इसरो का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन दिसंबर, 2021 में लॉन्च किया जाएगा.
- इससे पहले, यह मानव रहित मिशन दिसंबर, 2020 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन, पूरी दुनिया सहित भारत में कोरोना वायरस महामारी की गंभीर स्थिति के कारण इसे स्थगित करना पड़ा.
- वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि, चार भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को रूस में मुख्य गगनयान मिशन के लिए सामान्य अंतरिक्ष उड़ान पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है, जोकि भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है.
मुख्य विशेषताएं
- जब भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा करेगा उसी वर्ष, इस गगनयान मिशन का लक्ष्य वर्ष, 2022 तक पांच से सात दिनों की अवधि के लिए तीन सदस्यीय चालक दल को अंतरिक्ष में भेजना है. इस मिशन की कुल लागत 10,000 करोड़ रुपये है.
- इसके मुताबिक इसरो ने इस मिशन के लिए योजना बनानी शुरू कर दी थी. इस गगनयान के एक हिस्से के रूप में पहला मानव रहित मिशन दिसंबर, 2020 में और दूसरा मानव रहित मिशन जून, 2021 के लिए योजनाबद्ध किया गया था.
- गगनयान मिशन का अंतिम और मुख्य घटक, गगनयान का मानवयुक्त मिशन, छह महीने बाद अर्थात दिसंबर, 2021 में निर्धारित किया गया था.
- हालांकि, कोविड -19 के प्रकोप के कारण पहले मानव रहित मिशन में देरी हुई, क्योंकि इस महामारी के कारण भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के काम करने में व्यवधान पैदा हुआ.
- कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अन्य प्रमुख परियोजनाओं में गगनयान और चंद्रमा के लिए तीसरा – मिशन चंद्रयान -3 शामिल हैं.
एयरो इंडिया-2021 शो
चर्चा में क्यों ?
- बेंगलुरु में 13वें एयरो इंडिया-2021 शो का आयोजन शुरू हो गया है. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा प्रमुख बिपिन रावत मौजूद रहे.
- इस शो में आत्मनिर्भर फॉर्मेशन फ्लाइट का प्रदर्शन किया गया. कोरोना के चलते इस बार शो को छोटा करके तीन दिन का कर दिया गया है.
एयरो इंडिया-2021 शो के बारे में ?
- यह एयर शो 5 फरवरी को खत्म होगा. पहले दिन HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के साथ एयरफोर्स का 83 तेजस जेट लेने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ.
- एयरो इंडिया में इस बार तकनीक के मामले में भारत की ताकत दिखाई जा रही है. इस बार सेंट्रल थीम एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) की रोटरी विंग है.
रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि वैश्विक महामारी के बावजूद भी, मैं ये देखकर खुश हूं कि इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया है.
- भारत सैन्य और विमानन के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों में आ रहा है. एयरो इंडिया 2021 में भारत की ताकत को दिखाया जाएगा और हमारे देश में रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र के विविध अवसर हैं.
Current affairs MCQ 5th feb 2021
1) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी महिला को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है?
- भव्या लाल
- मोनीषा घोष
- उजरा जेया
- कमला घोष
Ans. (a)
भव्या लाल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है. भव्या लाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम का हिस्सा हैं और वह एजेंसी में परिवर्तन का काम देख रही हैं. भव्या इससे पहले इंस्टीटयूट फॉर डिफेन्स एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पालिसी इंस्टीटयूट में रिसर्च स्टाफ के रूप में भी काम कर चुकी हैं. भव्या के पास इंजीनियरिंग एवं स्पेस टेक्नोलॉजी का व्यापक अनुभव है.
2) केंद्र सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
- 54 प्रतिशत
- 70 प्रतिशत
- 64 प्रतिशत
- 74 प्रतिशत
Ans. (d)
केंद्र सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया है. इस कदम का उद्देश्य विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करना है. उन्होंने बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने तथा रक्षोपाय के साथ विदेशी भागीदारी तथा नियंत्रण की अनुमति के लिए बीमा अधिनियम-1938 में संशोधन का प्रस्ताव किया.
3) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किस राज्य में स्थित शिवम सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने के कारण उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है?
- महाराष्ट्र
- पंजाब
- गुजरात
- कर्नाटक
Ans. (a)
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित शिवम सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई ने कहा कि शिवम सहकारी बैंक के पास न तो पर्याप्त पूंजी है और न ही भविष्य में कमाई की संभावना है. इस वजह से बैंक का लाइसेंस तत्काल प्राभव से कैंसिल कर दिया गया है. इस वजह से बैंक 29 जनवरी 2021 से किसी तरह का वित्तीय लेनदेन या कोई बैंकिंग कोरबार नहीं कर सकेगी.
4) हरियाणा में फिल्मों के लिए विशेष योगदान पर किसे ‘हरियाणा फिल्म गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया?
- यशपाल शर्मा
- दिलेर सिंह
- सोनू निगम
- विकास मलिक
Ans. (a)
हरियाणा में फिल्मों के लिए विशेष योगदान पर यशपाल शर्मा को ‘हरियाणा फिल्म गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया । अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 14 देशों की 19 भाषाओं में 81 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें 15 फीचर फ़िल्में, 45 शाॅर्ट फ़िल्में, 5 डाॅक्यूमेंट्री और 16 म्यूजिक वीडियो दिखाई जाएंगी।
5) हरियाणा में जल स्तर में सुधार के उद्देश्य से कौन सी योजना चलाई गई है?
- अटल भूजल योजना
- हरि भूजल योजना
- जल सुधार योजना
- जल जीवन योजना
Ans. (a)
हरियाणा में जल स्तर में सुधार के उद्देश्य से अटल भूजल योजना को चालू किया गया हैं ?
1 Comment
nice